Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे राजनीति राज्य

कुमावत समाज मदारिया चौकी संस्थान के कि कार्यकारिणी को किया निरस्त

जेएल न्यूज/JL NEWS

आमेट (राजस्थान )l  13/03/2023

रिपोर्ट-जगदीश कुमार

राजसमंद जिले आमेट तहसील के निकट बाहरा 12 गांव कि कुमावत समाज मदारियों चौकी के दो वर्ष पुरा होने पर बाहरा गांव के समाज बंधु ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में नव निमित कुमावत समाज सराय मे घर पतिया कि बेठक रख कर आगामी चुनाव समाधि विचार किया गया जाएगा वर्तमान घटीत कार्यकारणी को निरस्त कर दिया गया है जिसमें समाज के सभी सदस्य ने सर्मधन किया आगामी चुनाव के लिए अमावस्या मंगलवार को दिनांक 21 मार्च को ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में मदारिया चौकी संस्थान के बाहरा गांव के कुमावत समाज घरपतिया कि जनरल मिटीग रखी गई । जिसमे आय व्यय का हिसाब पेश करना चुनाव समाधि विचार किया जाएगा उस पर तत्कालीन अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष सचिव को पत्र व्यवहार किया गया जिसमें प्रकाश चाटवाल मांगीलाल चाटवाल हिरालाल डबलकिय अगरिया वेणीराम घाटोला रामलाल डबलकिया सोहनलाल देवीलाल बरबरवाल वाड़ा सोहनलाल जलवाणिया चुनिलाल नराणिया हिरालाल खटोड़ भगवानपुरा रामलाल मथुरा लाल मोहनलाल भैरुलाल ढेलाणा रामलाल गेहरीलाल परसराम सेलागुडा नाथुलाल मोहनलाल बंशीलाल घोसुंडी प्यारेलाल कजोड़मल आसाण भीमराज चतरपुरा आदी बाहर गांव से अधिक संख्या में समाज बन्धुं मोजुद थे

Related posts

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में जालंधर देहात पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी l

JL News

जनसेवक सुरपाल अजनार रात्रि में पहुचे जोबट अस्पताल, जाना मरीजो का हाल

JL News

पूर्ण बहुमत के साथ रफीक कुरैशी (पत्रकार) अलीराजपुर कुरैशी जमात के सदर चुने गए

JL News
Download Application