Hindi

गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े मामला।

बच्चों के फुटबॉल खेलने के दौरान दो पट्टीदारों के बीच हुई थी मारपीट।

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट –शारदा पांडेय)

भदोही(उत्तर प्रदेश) / 17–06–2021

जनपद भदोही में आज गोपिगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरईमिश्रानी में 15 जून 2022 को शाम को बच्चों द्वारा फुटबॉल खेलने सम्बंधी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच ईट पत्थर से मारपीट की गई। मारपीट के दौरान श्रीमती चमेली देवी पत्नी शिवराम बिंद उम्र करीब 45 वर्ष को गंभीर चोटें आयी। जिनकी दौरान ईलाज मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-178/2022 धारा- 147,149,336,323,304,504 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्तों 1.राधेश्याम बेलदार पुत्र स्व0 सहदेव 2.वीरेंद्र कुमार उर्फ करिया पुत्र महेंद्र बिन्द 3.धीरेंद्र कुमार उर्फ गोरख पुत्र महेंद्र सिंह निवासीगण ग्राम सरईमिश्रानी थाना गोपीगंज जनपद भदोही को टेम्पों स्टैंड ज्ञानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related posts

कब मनाएं रक्षाबंधन? 30 अगस्त या 31 अगस्त, पढ़े क्या कहना डॉ सोनिका जैन का।

JL News

विधानसभा 4 के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

JL News

नही रहे प्रसिद्ध गायक पंकज उधास..

JL News
Download Application