Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

पीड़ित महिलाओं को राहत दिलाने में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी : पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट- मुकेश सिंह )

भोपाल(मध्य प्रदेश ) / 14-09-2022

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने आज थाना अरेरा हिल्स परिसर में ऊर्जा महिला डेस्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन पूर्व थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर श्री विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती ऋचा चौबे, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश भदौरिया एवं महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी व एनजीओ की महिलाएं मौजूद रही।

पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर ने सम्बोधन में बताया कि भोपाल के सभी थानों में पूर्व से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालित है। थाना अरेरा हिल्स नव गठित थाना होने के कारण अभी तक यहां पर ऊर्जा हेल्प डेस्क नही थी, किन्तु शासन के निर्देशानुसार थाना परिसर मे महिला आज ऊर्जा हेल्प डेस्क शुभारंभ की गई। महिला हेल्प डेस्क थाना क्षेत्र व बस्तियों की पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को राहत दिलाने में सकारात्मक सिद्ध होगी ऐसी मेरी आशा है। नव गठित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में पीड़ित महिलाओं हेतु बैठने की व्यवस्था, पानी, वैटिंग रूम, टॉयलेट आदि सभी मापदंडों से सुसज्जित है।

Related posts

बागोड़ा पीपाजी महाराज की जयंती 6 अप्रैल को, भारतवर्ष में होगा महोत्सव

JL News

एक साल से फरार चल रही रिकार्डसुदा आरोपी आकांशा देशमुख के मामले मे धारा मे हो सकता है इजाफ़ा

JL News

डा० सोनेलाल पटेल की 73वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम भदोही के अमवा खुर्द मे सम्पन्न हुआ।

JL News
Download Application