Hindi ताजा खबरे देश

राजधानी लखनऊ के पार्षद चांद सिद्दीकी ने रमपुरवा गांव का किया निरीक्षण-

जेएल न्यूज़ / JL NEWS

लखनऊ(उत्तर प्रदेश) / 18-10-2022

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)

राजधानी लखनऊ से जानकीपुरम वार्ड नंबर 30 रमपुरवा गांव के पार्षद चांद सिद्दीकी ने गांव का निरीक्षण किया और गांव वालों की समस्या को समझा और उसे सही कराने का निरीक्षण दिया।
बता दें कि रमपुरवा गांव के लोग नालीयों की गंदगी से बहुत ज्यादा ही परेशान हो चुके थे। वही जब गांव वाले भी हरकत में आए तभी जाकर चांद सिद्दीकी ने आकर निरीक्षण किया और सही होने का आश्वासन दिया आखिर में अपनी मर्जी से क्यों नहीं आए और इसे सही कराएं क्यों लोगों की तकलीफ को नहीं समझे जब मोहल्ले वाले हरकत में आए तभी इसे सही कराने का आश्वासन दिया है अब देखना यह होगा कि केवल आश्वासन ही आश्वासन रहेगा या फिर इसे सही भी कराया जाएगा। अब देखना यह होगा कि चांद सिद्दीकी जी इस कार्य को करवाएंगे या फिर लोग पहले की तरह के ही गंदगी में सांस लेंगे।
JL न्यूज़ से पंकज कुमार की रिपोर्ट

Related posts

स्मृति दिवस के दिन थाना शाहपुरा में राजेश मांडले व पार्वती रावत को पुष्प माला डलकर किया सन्मानित-

JL News

किसान भवन अर्जुन नगर करनाल में हुई भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की मीटिंग

JL News

भारत में कोरोना के 24 घंटे में आए 6594 नए मामले l

JL News
Download Application