जेएल न्यूज / JL NEWS
(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)
भदोही ( उत्तर प्रदेश ) / 20–06–2022
जनपद भदोही में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार जनपद भदोही द्वारा संयुक्त रूप से सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ नाम से घोषित नई भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एनसीसी व युवाओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के एनसीसी कैडेट एवं युवा आदि मौजूद रहे । जिलाधिकारी ने बताया कि 17 वर्ष की आयु में एक बच्चा हाईस्कूल उत्तीर्ण करके सेना में जाता है तो 04 वर्ष बाद वह लगभग 28 लाख का पैकेज लेकर वापस आता है और उससे वह आगे चाहे वह व्यवसाय करना चाहे या आर्मी आफीर्सस की ट्रेनिंग कर पुनः जा सकता हैं। इसके लिये मार्ग प्रशस्त है। उन्होने कहा कि 04 वर्ष बाद अग्निपथ योजना में सेवा पूरी कर लौटने के बाद विभिन्न सिविल/सरकारी क्षेत्रो में वह नौकरी कर सकता है क्योकि सिविल सर्विसेज के लिये भी उसके पास पर्याप्त उम्र सीमा है। उन्होने युवाओ से अपील करते हुये कहा कि वे किसी के बहकावे में न आये प्रदर्शन व तोड़ फोड़ करने से देश की सम्पत्ति नुकसान होगी हमारे आपके टैक्स से आती हैं। युवाओ से अपील करते हुये कहा कि कोई ऐसा कार्य न करे जिसकी वहज से उनके ऊपर एफ0आई0आर0 या मुकदमा दर्ज हो इससे आगे के मार्ग में रूकावट ही आयेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने युवाओ से अपील करते हुये कहा सरकार की अग्निपथ योजना बहुत अच्छी योजना है। युवा वर्ग किसी के बहकावे में न आकर धरना प्रदर्शन करे बल्कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाये। उन्होने कहा कि अग्निपथ में भर्ती होने के 04 वर्ष बाद वापस आकर युवा के अन्दर एक नयी ऊर्जा आयेगी वे हमेशा देश हित में कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि युवा वर्ग विरोध प्रदर्शन को छोड़कर स्वेच्छा चाहते है तो अग्निपथ योजना में जाकर उसका लाभ उठाये।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बात चीत के दौरान बताया कि अग्निपथ योजना सरकार द्वारा सेना में युवाओ के भर्ती के लिये जो प्रक्रिया आरम्भ की गयी है वह देश के हित में है उन्होने कहा कि विश्व में जितने भी विकसित देश है उनकी सेना मजबूत और सुदृढ़ होने के पीछे यही पालिसी काम करती है हमारी सेना में युवाओ के आने से सेना और भी सशक्तशाली व मजबूत और निर्णायक होगी।