Hindi

तालाब में डूबने से हुई दो बच्चो की मौत।

 

जेएल न्यूज / JL NEWS 

(सरस सिंह/शारदा पांडेय)

भदोही(उत्तर प्रदेश) / 15–06–2022

 

जनपद भदोही में आज प्रातः करीब 11:15 बजे थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा ज्ञानपुर में हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान दो बच्चों 1.मोहम्मद साहिल अंसारी पुत्र रुस्तम अली अंसारी निवासी फत्तूपुर नई बाजार थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 19 वर्ष 2.विष्णु बाल्मीकि पुत्र गोविंदा बाल्मीकि वार्ड नंबर 4 कुंवरगंज थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 09 वर्ष के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

मकान में लगी आग- दो बकरीयां मरने के साथ ही लाखों का गृहस्थी का सामान हुआ स्वाहा

JL News

कृष्णा हॉस्पिटल गुड़ामालानी में प्रसूता के 12 साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी

JL News

बच्चो की मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

JL News
Download Application