बिना केटेगरी

प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन- 165 यूनिट रक्त का हुआ सग्रह

 

जेएल न्यूज/JL NEWS 

(रिपोर्ट-अमित कुमार काकड़ा)

डीडवाना (राजस्थान) /17-09-2022

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मंडल मौलासर में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा नेता सरपँच संघ प्रदेश सचिव सरपँच हनुमान चौधरी बरांगना द्वारा बचपन एंड सेवन स्टार कॉन्वेंट स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से 165 यूनिट रक्त का सग्रह हुआ शिविर के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर इस रक्तदान में हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

संस्था के चेयरमैन हनुमान चौधरी ने बताया कि समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। और उन्होंने रक्तदान के अनेक फायदे भी बताए रक्तदान शिविर में बहन बेटियों युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया ।जिस में भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, मोलासर मंडल अध्यक्ष किशन भींचर, रामाकिशन खीचड़, उपप्रधान ओम प्रकाश लील ,जितेन्द्र सिंह जोधा, हनीफ खान, तस्लीम आरिफमुन्ना गजाधर, अशोक बुधाराम ओमजी, रामकरण, भींवाराम, देबुजी, राकेश सैन, ओमजी सैनी, महेंद्र कोथ,लोकेश गोदारा,राकेश कोक, राकेश कस्वां, हरी कलवाणिया, शिवजी, सुरेश माहिया, रामस्वरूप, रामकरण , भीवारामजी ,रामनिवास गुलेरिया आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

Banking Remains Far Undercapitalised For Comfort

Web1Tech

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर एक दिल दहला देने वाला हादसा,पढ़े पूरा मामला-

JL News

होली का त्यौहार,दिखा अनेकता में एकता का रंग-

JL News
Download Application